Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय शिक्षक संघ के तत्वधान में शिक्षक सम्मान शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन भारी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह 

महोबा : जनपद में शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के तत्वधान में शिक्षक  सम्मान शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में  जिलामंत्री जगदेव वर्मा, जिलाध्यक्ष हरचरण राजपूत, रामदीन सोनी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह के द्वारा रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक साथियों को मंच पर शॉल ओढ़ाकर डायरी पेन भेंट करते हुए सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सांस्कृतिक मंत्री एवं जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सरगम खरे के द्वारा किया गया, प्रांतीय आवाहन पर आयोजित शिक्षक सम्मान शताब्दी समारोह के इस कार्यक्रम में जिलेभर के माध्यमिक, वित्तविहीन, हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों से कार्यक्रम हॉल खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया ।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार गोस्वामी, पूर्व प्रधानाचार्य यादवेंद्र शर्मा, पूर्व व्यायाम शिक्षक नंदराम यादव पूर्व शिक्षक श्याम लाल प्रजापति उपस्थित रहे, वहीं राजकीय शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद गुप्ता जिला सांस्कृतिक मंत्री नीरज सिंह, राज बहादुर सिंह जिला विधि मंत्री अमित राजपूत, अनु देशवाल, जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, दुर्गेश, ज्योति राजपूत, विनीता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका स्कूल मोहारी समेत सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments