रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद महोबा में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार 150” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता दौड़ यूनिटी रन का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला खेल कार्यालय, माई भारत, भारतीय जनता पार्टी महोबा एवं जिला प्रशासन महोबा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आल्हा चौक, महोबा से हुआ, जहाँ से अशोक चौक तक एकता दौड़ एवं मार्च आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आर.के. पटेल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों में अवधेश गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, चक्रपाणि त्रिपाठी कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष, ओम नारायण तिवारी जिला मंत्री, योगेश मिश्रा, राहुल अग्रवाल, रामजी गुप्ता, बलबीर सेन, संदीप शुक्ला, पुष्पेंद्र गुप्ता, अशोक अवस्थी, ईश्वर दयाल, विभा, साधना तिवारी, ज्योति चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, DIOS प्रेमचन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, शिवकुमार गोस्वामी एवं अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बालक-बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर यूनिटी रन की शुरुआत कराई। समापन अशोक चौक पर हुआ, जहाँ मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कु. छवि ने प्रथम, कु. कल्पना ने द्वितीय तथा कु. रूबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में पंकज प्रथम, राजकुमार द्वितीय तथा चंद्रशेखर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नवल किशोर, रवि पटेल, कुनाल, संजय एवं शशिकांत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप गुप्ता द्वारा किया गया।
0 Comments