Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
 
प्रयागराज : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के दो युवक सोमवार की भोर बाइक से मुंडेरा मंडी सब्जी खरीदने गए थे लगभग दस बजे दोनों युवक बाइक से वापस चरवा लौट रहे थे वापस लौटते वक्त पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर के पास साइड से ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया, इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गम्भीर घायल हो गया है हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के चरवा निवासी राजेश कुमार कुशवाहा उम्र 32 वर्ष पुत्र ननकु कुशवाहा सब्जी बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं उनके एक 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है राजेश कुशवाहा सोमवार की भोर में अपने एक साथी राजू पुत्र छेदी लाल कुशवाहा के साथ बाइक से मुंडेरा सब्जी मंडी सब्जी खरीदने गए थे सब्जी खरीदने के बाद राजेश अपने साथी राजू के साथ बाइक से वापस चरवा लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर के पास पहुंचे कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइड से बाइक सवारों को टक्कर मार दिया, इस हादसे में सब्जी व्यापारी राजेश कुशवाहा की ट्रक के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथी राजू को गंभीर चोटें लगीं हैं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मुंडेरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है दुर्घटना में मृतक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

0 Comments