Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल...

रिपोर्ट-रामबाबू गुप्ता 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार साले बहनोई को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया जिसमे एक की मौत हो गई है, घटना सोमवार देर रात की है हादसे में साले की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और बहनोई गंभीर घायल हैं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी राहुल कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र लवकुश अपने बहनोई आकाश पुत्र अर्जुन निवासी डीहा चायल के साथ बाइक से वापस चायल लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार चायल कस्बे के एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी तेज रफ़्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया ।

टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे, हादसे में साले राहुल कुमार उम्र 22 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, बहनोई आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने  मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, वहीं घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है दुर्घटना में युवक की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है ।

Post a Comment

0 Comments