Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल पटरी से उतर गई मालगाड़ी, रेलवे लाइन पर क्षतिग्रस्त होकर बिखर गए ट्रेन के डिब्बे...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

फतेहपुर : जनपद में अशोधर थाना क्षेत्र में मालगाड़ी रेल की पटरी से उतर गयी जिससे हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया, कानपुर प्रयागराज के बीच अप और डाउन लाइन पर रेल ट्रैफिक रोक दिया गया गया है, कानपुर से प्रयागराज जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस को कानपुर वापस लाकर डीएफसी के रास्ते आगे भेजा जाएगा, दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष अशोथर नीरज सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी देखरेख में लग गए ।

मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बों को रेलवे लाइन की पटरी से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतर गए इसकी जांच कराई जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments