Ticker

6/recent/ticker-posts

बोलेरो की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, बोलेरो में सवार लोग भी हुए घायल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में संसदसैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान यज्ञ दत्त द्विवेदी (55 वर्ष), पुत्र जगदीश द्विवेदी, निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यज्ञ दत्त द्विवेदी प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना ट्रक रोककर सड़क पार की और दूसरे लेन पर खड़े अपने एक साथी ट्रक चालक से मुलाकात कर लौट रहे थे। तभी कानपुर से प्रयागराज की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई बार घूमी और अंत में ट्रक चालक के ऊपर पलट गई।

हादसे में यज्ञ दत्त द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments