रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज, श्री राजेन्द्र प्रताप के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज मे विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शिवनारायण सिंह, श्री आलोक तिवारी के द्वारा संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के उपरांत हुआ। कार्यशाला का संयोजन श्री पंकज कुमार यादव प्रवक्ता (सामाजिक अध्ययन) किये। भाषा प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं प्रश्नोत्तरी रहा। कार्यशाला में संविधान की गौरवमयी यात्रा, संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों को जीवन में उतारने की बात श्री शिवनारायण सिंह द्वारा की गयी। श्री आलोक तिवारी एवं प्रवक्ता श्री विवेक त्रिपाठी ने संविधान में वर्णित मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का निर्णय प्रवक्ता श्री अमित सिंह एवं श्रीमती अम्बालिका मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे 2022 बैच के वर्ग-'अ' के प्रशिक्षु प्रथम रहें, भाषण प्रतियोगिता मे वर्ग 'ब' के अवधेश मिश्रा प्रथम, श्रीकान्त यादव द्वितीय एवं वर्ग 'अ' से विकास पाण्डेय, आदर्श संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। पोस्टर प्रस्तुतिकरण मे वर्ग 'अ' एवं 'ब' के निरंजना एवं अंजू प्रथम, हेमन्त, स्मृति द्वितीय तथा हरिप्रिया एवं आश्चर्या शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यशाला में प्रवक्ता श्रीमती वर्तिका कुशवाहा, श्रीमती सुरभि सिंह, श्रीमती शबनम, श्री अब्दुल मोहयी, श्री अखिलेश सिंह तथा डी.एन.एस शिक्षक-प्रशिक्षक प्रभारी श्री मुकेश कुमार लोमड, श्री घनश्याम सिंह, श्री हरिकेश यादव तथा प्रशिक्षु उत्कर्ष कटियार, अविनाश गौड़, आशीष पटेल, सचिनपाल समेत सत्र 2021 एवं 2022 के समस्त प्रसिद्ध मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल कराने में विशेष योगदान 2021 बैच का प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा का रहा। कार्यशाला का संचालन श्री राम आसरे सरोज द्वारा किया गया।
0 Comments