रिपोर्ट-उमेश चन्द्र
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की मौत हो गई, घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम परीक्षण के लिए भेजवा दिया, उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार का रहने वाला नितिन कुमार पुत्र मित्र पाल निवासी नगला सलोनी अपनी ससुराल घुमने कड़ा क्षेत्र में आया था सुबह 30 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक पार करके कहीं जा रहा था, अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे की जीआरपी पुलिस ने मृतक की जेब में रखे आधार कार्ड से युवक की पहचान किया और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजवा दिया ।
0 Comments