Ticker

6/recent/ticker-posts

उधार लिए पैसे को देकर एक दबंग ग्राम प्रधान को कर रहा ब्लैकमेल, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शोभना के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय कमलाकांत ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उस व्यक्ति ने अपनी जमीन खरीदने की परेशानी बता कर ग्राम प्रधान से 100000 रुपए उधार लिए थे जिसका पैसा उसने कई बार मांगने पर 40000 वापस कर दिया, उसी पैसे को वापस देते हुए उक्त ने एक वीडियो मोबाइल से बना लिया और बाकी पैसा प्रधान को देने से मना कर दिया, जब प्रधान ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त उसी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उच्चाधिकारियों से झूठी शिकायत करने की धमकी दे रहा है, उक्त व्यक्ति वीडियो को अलग तरीके से जोड़कर ग्राम प्रधान पर दबाव बना रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है, ग्राम प्रधान के अनुसार आरोपी का कहना है कि ग्राम प्रधान ने उससे 40000 लेकर उसके घर के पास नाली निर्माण का कार्य कराया था जबकि ग्राम प्रधान ने आरोपों को खारिज करते हुए ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया है ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति उसे वीडियो के आधार पर मेल करके उसका पैसा देने से मना कर रहा है जब इस बात का विरोध ग्राम प्रधान ने किया तो उसे गाली गलौज और मारपीट करने की भी धमकी दिया है दबंग ग्राम प्रधान को वीडियो दिखाकर रंगदारी के तौर पर अत्यधिक पैसों की मांग कर रहा है वहीं पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिलने के बाद थाना कोखराज को मामला दर्ज करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।

Post a Comment

0 Comments