रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई, कमरे के अंदर युवक का शव देखकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया है, युवक की मां ने साथ में सोए पड़ोस के युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, बतादें घटना मंझनपुर कोतवाली इलाके के तन्ना गांव की है जहां विकास नाम के युवक का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है ।
सुबह कमरे का दरवाजा खोलने पर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की मां ने पड़ोस के युवक के ऊपर हत्या करके शव लटकाए जाने के आशंका जताई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।
0 Comments