Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक निर्माण विभाग की भ्रष्टाचारी का शिकार हुई पूरामुफ्ती से मनौरी तक बनने वाली आरसीसी रोड, जगह जगह आई दरार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में पूरामुफ्ती से मनौरी तक बनने वाली आरसीसी रोड पर लोक निर्माण विभाग की भ्रष्टाचारी साफ साफ देखी जा सकती है, पूरा मुक्ति से मनोहरी रेलवे ब्रिज के आगे तक बनने वाली इस आरसीसी रोड पूरी तरह से मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, पूरी तरह से रोड निर्माण होने से पहले ही आरसीसी रोड में कई जगह दरारें पड़ गई हैं रोड नीचे धंस रही है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है ।

स्थानीय समाजसेवी प्रीतम पटेल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा मानक के हिसाब से रोड का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, रोड के स्ट्रक्चर से लेकर आरसीसी की ढलाई तक जिन मशीनों और उपकरणों को इस्तेमाल में  लाया जाता है वह महज दिखावे के लिए रखा गया है, जबकि मैनुअल तरीके से मजदूरों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है जिससे रोड कमजोर बन रही है वहीं सामग्री में भी अनियमितता बरती गई है जिसके चलते रोड पर हर जगह दरारें आ गई हैं और रोड का पूरी तरह से कार्य फाइनल होने से पहले ही रोड क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है, इस बात की शिकायत कई बार वीडियो बनाकर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों से किया गया लेकिन उनके द्वारा कमीशन खोरी और भ्रष्टाचारी के चलते कोई भी कार्यवाही ठेकेदार पर नहीं की गई ।

उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार की कार्यदाई संस्था को यह रोड निर्माण का कार्य दिया गया है वह आपने आपको प्रदेश के डिप्टी सीएम का खास आदमी बताता है, लगभग 2 वर्षों से लगातार यहां के स्थानीय लोग रोड की समस्या से जूझ रहे ठेकेदार द्वारा कोई सर्विस रोड नहीं बनाई गई ना ही कोई इंतजाम किया गया है, निर्माणाधीन रोड से उठने वाली धूल से लोगों के घर पट गए हैं वहीं घंटो घंटो तक रोड पर जाम भी लग जाता है ठेकेदार अपनी भ्रष्टाचारी को छुपाने के लिए रात के अंधेरे में रोड पर आरसीसी का निर्माण कार्य कराता है जिससे ठेकेदार की मंशा साफ जाहिर हो रही है कि वह पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों से मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा है ।

गौरतलब है कि जब अभी से रोड का यह हाल हो रहा है जिसमें अभी से दरारें आ रही हैं जब इस पर भारी भरकम ओवरलोड वाहन चलेंगे तो इसकी क्या स्थिति होगी, लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर लापरवाह ठेकेदार पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments