Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज गुप्ता को भजन गायन हेतु सालासर बालाजी धाम राजस्थान में किया गया आमंत्रित, महान संतो का होगा आगमन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में विद्या भारती से  संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के संगीताचार्य एवं शहर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता को राघव परिवार एवं रामानंद मिशन किस संयुक्त तत्वावधान में श्री हनुमान वाटिका श्री बालाजी गौशाला संस्थान के पास सुजानगढ़ रोड, सालासर बालाजी धाम जिला चुरु राजस्थान में 12 जनवरी से 20  जनवरी तक पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के 74 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनके द्वारा अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ एवं श्री रामकथा के पश्चात प्रतिदिन सायंकालीन संपन्न होने वाले कार्यक्रम में 13 जनवरी को भजन गायन हेतु आमंत्रित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में देश के सभी प्रमुख संतों एवं महात्माओं की उपस्थिति एवं भागीदारी रहेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि नौ दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन देश के नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें शर्मा बंधु, कन्हैया मित्तल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मश्री सुनील जोगी, चित्र विचित्र जी महाराज, खनिज चौहान, साध्वी पूनम दीदी के साथ साथ मनोज गुप्ता भी अपनी प्रस्तुति देंगे यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है, उन्होंने बताया कि मनोज गुप्ता विद्यालय में संगीताचार्य के पद के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के गायक भी हैं, इन्होंने देश के प्रमुख महोत्सवों जैसे ताज महोत्सव, लखनऊ महोत्सव, सैफई महोत्सव, त्रिवेणी महोत्सव, मीरा महोत्सव, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा गंगा महोत्सव के अलावा अनेकों महोत्सवों के साथ साथ रंगभवन मुंबई में आयोजित प्रथम दक्षिण एशियाई सार्क महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

देश के दो राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एवं रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत कर सम्मानित हुए तथा प्रसिद्ध गायकों अनूप जलोटा, पुरुषोत्तम दास जलोटा, मनहर उधास, सुरेश वाडेकर, साधना सरगम, विनोद राठौर, रविंद्र जैन एवं अनुराधा पौडवाल के साथ मंचीय प्रस्तुति भी दे चुके हैं, अभी तक मनोज गुप्ता के एचएमवी सारेगामा से रटेगे राधे राधे, भजमन गोविंदा तथा यूकी कैसेट से कुंभरत्न सहित अनेकों एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं, मनोज गुप्ता की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ‌।

Post a Comment

0 Comments