Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्ना पशुओं को गौशाला में बंद करके फिर छोड़ देते हैं जिम्मेदार, मेन बाजार के नगरवासी हुए परेशान...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
 
महोबा : पनवाड़ी मेन बाजार में कुछ दिन पहले अन्ना पशु ने एक महिला का पेट फाड़ दिया गया था अन्य पशुओं द्वारा मेन बाजार पनवाड़ी में अब तक चार व्यक्ति को घायल कर चुके हैं, किसी के पैरों में चोट है किसी के हाथ पर चोट है, एक महिला की कमर पर चोट है इसी तरह से चार से पांच व्यक्ति अब तक चोटिला हो चुके हैं जबकि पनवाड़ी में गौशाला भी है, लेकिन एक दर्जन गोवंश मेन बाजार में 24 घंटे बने रहते हैं इस कड़ाके की ठंड में उनके देखने वाला भी कोई नहीं है ।

जिम्मेदार व्यक्ति मौन साधे हुए हैं स्थानी नागरिक जिलाधिकारी से मांग करते हैं किस अन्य पशुओं का जल्द से जल्द कोई इंतजाम कराया जाए, क्या जिम्मेदार बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं अन्ना पशुओं से नगर वासी दहशत में है 15 दिन पहले एक प्रतिष्ठित व्यक्ति समाजसेवी द्वारा पनवाड़ी सचिव साहब को बताने पर एक हफ्ता गौशाला में अन्ना पशुओं को बंद किया गया था लेकिन फिर उन्हें  छोड़ दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments