ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वज्रपात सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भगवतपुर ब्लाक के सभागार में किया गया, इस वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ श्री धीरेश कुमार गुप्ता, एडीओ, आईएसवी श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह, जेईएमआई श्री कृष्ण कुमार मौर्य, एडीओ, सी श्री कामरान जयसवाल एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था टाइम्स-प्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मनीष दीक्षित के द्वारा किया गया, जिसके बाद प्रशिक्षक डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार एवं डॉक्टर सौरभ सिंह जी ने वज्रपात, आपदा प्रबंधन, राज्य एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों की भूमिका एवं अन्य आपदाओं के रोकथाम एवं बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारियों को साझा किया, इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक के सभी अधिकारी कर्मचारी सभागार में मौजूद रहे ।
0 Comments