Ticker

6/recent/ticker-posts

हजारों मील दूर से आकर अंग्रेजों ने 170 से अधिक देशों पर किया राज, भारत में लोगों को बनाया गुलाम...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में ब्रिटिश हुकूमत कालीन तमाम धरोहर के  रुप में सरकारी भवन मौजूद है जो उस दौर की याद को ताजा करते रहते हैं, कभी कभी विचार आता है कि अंग्रेज कितने साहसी और बुद्धिमान रहे होंगे जिन्होंने एक ठण्डे से प्रदेश से निकलकर अनजान रास्तों और अनजान जगहों पर जाकर लोगों को अपना गुलाम बना लिया था देखा जाए तो ब्रिटेन की जनसंख्या और क्षेत्रफल भारत के गुजरात राज्य के ही बराबर है लेकिन उन्होंने दशकों नहीं शताब्दियों तक दुनिया को गुलाम बनाए रखा, भारत की करोड़ों की जनसंख्या को मात्र कुछ लाख या हजार लोगों ने सदियों तक गुलाम बनाकर रखा, और केवल गुलाम ही नहीं बनाया बल्कि खूब हत्यायें, लूटपाट, उनका  शोषण भी किया, उनको अपनी कौम पर कितना गर्व होता होगा कि हम मुठ्ठी भर लोग सदियों तक दुनिया के 170 से अधिक देशों को नाच नचाते रहे, भारत के एक जिले में शायद ही 50 से अधिक अंग्रेज रहे होंगे, लेकिन लाखों लोगों के बीच अपनी धरती से हजारों मील दूर आकर अपने से संख्या में कई गुना अधिक लोगों को इस तरह गुलाम बनाये रखने के लिए उनमें अद्भुत साहस रहा होगा, जानकार लोगों का मानना है कि अगर भारत में अंग्रेजों का आगमन नहीं हुआ होता तो शायद आज यहां के लोग राजा महाराजाओं की गुलामी कर रहे होते, अंग्रेजों ने हिंदुस्तान से बहुत कुछ लूटा है लेकिन लोगों को आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ दिया भी है उन्हीं के द्वारा बनाए गए कानून और सिस्टम से हमने बहुत कुछ विकसित किया है, अखंड भारत की नीव अंग्रेजों के आने के बाद ही खड़ी हो पाई है आज समूचा भारत एक धागे में बंधा हुआ है जिसे यहां के राजा महाराजाओं ने टुकड़ों में बांट रखा था ।

Post a Comment

0 Comments