रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : उपजिलाधिकारी मेजा अभिनव कन्नौजिया व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुई।सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये। थाना दिवस मेजा में 16 शिकायतपत्रों की प्रार्थना पत्र आये जिनमे 04 प्रार्थना पत्र निस्तारण किया गया। शेष में पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम निस्तारण हेतु घटना पर भेजी गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय, नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, नायब तहसीलदार लालतारा, राजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश प्रसाद, चौकी प्रभारी कोहडार अखिलेश सिंह एसआई, आर.आई व लेखपाल उपस्थित रहे।
0 Comments