Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिन पहले युवक की हुई थी हत्या, हत्या आरोपी में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा...

रिपोर्ट- मोहन लाल


कौशाम्बी : जनपद के थाना कोखराज जिले में दो दिन पहले जमीन की नाप कराने आए युवक की गांव के लोगो ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या से गांव में सनसनी मच गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी के आदेश एवं एएसपी, सीओ के निर्देश पर कोखराज थाना प्रभारी ने हत्या में शामिल सभी 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला कत्ल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के नौढिंया आमद करारी की है। जहां दो दिन पूर्व जमीन की नाप कराने के लिए सैनी कोतवाली क्षेत्र के मुन्ना लाल आए हुए थे, जमीन की नाप के लिए लेखपाल को आना था, लेकिन जब तक लेखपाल पहुंचती तब तक दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, और लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट होने लगी, लड़ाई के दौरान मुन्ना लाल को सर पर कुल्हाड़ी लग गई। जिससे मुन्ना लाल की मौत हो गई, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। आज कोखराज पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments