Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनो ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप...

रिपोर्ट- उमेश चन्द्र


कौशाम्बी : जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया, महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वाले परिजनो ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस को इसकी लिखित तहरीर दी गई है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना सैनी क्षेत्र के अजुहा कस्बे की है। जहां महिला का कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शव मिलने की सूचना मायके वालों को हुई, तो उन्होंने वहां पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामला को शांत कराया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के शिवबाबू के साथ संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नरवर पट्टी की रहने वाली कांति देवी की शादी मार्च 2021 में धूमधाम से हुई थी। मृतका कांति देवी की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने शादी के दौरान हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन लगातार शिवबाबू के परिजन 5 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, और आए दिन प्रताड़ित करते थे। दहेज नही दे पाने की स्थिति में उन्होंने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की मां ने बेटी के पति शिवबाबू, ससुर शिवचंद्र, जेठ शिव पूजन, शिवरतन, जेठानी, सास और ननंद पर दहेज नही देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही इस मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कमरे के अंदर महिला का शव मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments