Ticker

6/recent/ticker-posts

एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा सांप, युवक के छूटे पसीने, एटीएम से भागा बाहर...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी 

नोएडा : उत्तर प्रदेश के चमक दमक वाले शहर ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के दादरी एनटीपीसी प्लांट गेट के सामने लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आज अचानक सांप घुस गया, एटीएम से पैसे निकालने आए लोग सांप को देखकर घबरा गए और फौरन एटीएम के गेट को बंद कर दिया, सांप एटीएम मशीन के आसपास घूमता रहा और एटीएम मशीन के अंदर घुस गया, इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे के बाद सांप को एटीएम मशीन के अंदर से निकाला, वन विभाग की टीम ने सांप को दूर जंगल में जाकर छोड़ दिया, एटीएम मशीन से पैसे निकालने आया एक युवक जैसे ही अंदर घुसा तो उसने अपने सामने एक सांप को पाया, सांप को देखते ही युवक के पसीने छूट गए और वहां से भाग खड़ा हुआ, उसने वहां लगे हुए एटीएम मशीन का गेट फौरन बंद कर दिया, तस्वीरों में आप देख सकते हैं यह सांप आप कितना लंबा और विशालकाय है गनीमत यह रही कि इस सांप से किसी की भी कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते इस सांप को वन विभाग की टीम की मदद से एटीएम मशीन के अंदर से बड़े सूझबूझ के साथ निकाला गया और दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments