Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, पत्रकारों के हित में हुई महत्वपूर्ण चर्चाएं...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

प्रयागराज : जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शीबू खान एवं विशिष्ट अतिथि श्री नवनीत रावत प्रदेश महासचिव ने शिरकत किया, इस दौरान संगठन के विस्तार पर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई एवं नए लोगों को सदस्य बनाया गया, जबकि वर्तमान की स्थितियों पर भी अनेक महत्वपूर्ण चर्चा हुई है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जाबिर अली द्वारा की गई थी एवं पूर्व की कार्यवाहियां पढ़कर सुनाई गई, इस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी, प्रावक्ता ईश्वर दीन साहू ने बताया कि हम अपने संगठन को मजबूती से आगे लेकर चलेंगे, जिससे सभी पत्रकार साथियों की हर तरह से मदद और उनके हित के लिए शासन प्रशासन से लडा़ई लड़ा जा सके, आगे बताया गया कि संगठन द्वारा आगामी दिनों में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री शहंशाह आदि के निर्देशन में पत्रकार सम्मान यात्रा निकाली जाएगी जो समूचे प्रदेश के सभी जिलों में जाकर पत्रकारों के हित, सम्मान में ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

इस बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, प्रदेश महासचिव नवनीत रावत, जिला प्रयागराज जाबिर अली, कोषाध्यक्ष सुनील श्रीविस्ताव, जिला मीडिया प्रभारी, प्रावक्ता ईश्वर दीन साहू, इन्द्रजीत कुमार, विनय मिश्रा, शिवम, आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments