ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में सोमवार की शाम करीब 8 बजे एक युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी, इसके बाद मौके से फरार हो गया है तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं वारदात की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल समेत एसपी अपर्णा गुप्ता ने मौके का मुआयना किया है, बतादें कि पूरा मामला शहर कोतवाली के समदनगर का है जहां देवेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक ने अपनी पत्नी राजकुमारी देवी, बेटी अरुषि 9 और सोनाक्षी 5 वर्ष की ईंट से कूचकर हत्या कर दिया, बताया जा रहा है कि देवेंद्र कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता था, पड़ोसियों की मानें तो शाम को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था गुस्से में देवेंद्र ने पहले पत्नी को मारा, फिर दोनों बच्चियों की निर्मम हत्या करके भाग गया ।
0 Comments