रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
दिल्ली : अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर यूपी एटीएस ने कानूनी शिकंजा कस दिया है प्रेमी से मिलने के नाम पर अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की संदिग्ध गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की नजर लगातार बनी हुई है इस बीच सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा से पूछताछ की और भारत आने के उसके मकसद से जुड़े सवाल किए हैं, उसके बैक खातों वाट्सएप चैट आदि के बारे में एटीएस को पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं अपनी फिल्मी प्रेम कहानी की वजह से भारत से लेकर पाकिस्तान तक मीडिया की सुर्खियां बनी सीमा हैदर को लेकर रहस्य दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है खुद सीमा द्वारा बताई गई कहानी भी संदेह पैदा करने वाली है यूपी में ग्रेटर नोएडा आने के बाद सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया था बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई, सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को शुरू से ही सीमा की गतिविधियों पर संदेह है, अब यूपी एटीएस ने उसके पास से बरामद सभी दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की है सीमा से सचिन के साथ संबंधों, उसके साथ वाट्सएप पर हुई चैटिंग और भारत आने में मदद करने वालों के बारे में सवाल किए गए, उसे खर्चे के लिए पैसा कहां से मिल रहा है इसकी भी पड़ताल की जा रही है सीमा के पाकिस्तानी आईडी कार्ड की भी जांच कराई जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीमा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट भी हो सकती है उसकी बोली भाषा और सवालों का जवाब देने की शैली भी खुफिया एजेंसियों को चकित कर रही है फिलहाल सीमा को कड़ी सुरक्षा में रखते हुए जांच जारी है, छानबीन में यह भी पता चला है कि सीमा का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है और भाई भी सेना में नौकरी करता है। इन तथ्यों की पड़ताल की जा रही है ।
0 Comments