रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कड़ाधाम कोतवाली के दौलतपुर कसार गांव में सोमवार की रात्रि में दो घरों में सेंधमारी कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर, नगदी, बर्तन, कपड़ा आदि सामान बेखौफ़ चोर उठा ले गए, इस चोरी से जाहिर हो रहा है कि बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद हैं मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है,
मिली जानकारी के मुताबिक दौलतपुर कसार निवासी बच्चा लाल पुत्र शीतल प्रसाद खेत में धान की रोपाई करने गए थे, चोरो ने उनके घर के पीछे से सेंध लगाकर घर के भीतर घुस गए और घर के अंदर रखा पैर की छागल, नाक की बेसर, मंगलसूत्र, हाफपेटी, 6 हजार रुपये नगदी उठा ले गए ।
बच्चा लाल के घर में चोरी करने के बाद बेखौफ चोर गांव के ही अनीस उद्दीन पुत्र कमर उद्दीन निवासी दौलतपुर कसार के घर पहुंचे, रात के अंधेरे में जब घर के सारे लोग सो रहे थे तभी बगल से सेंध लगाकर घर में रखे जेवर, नगदी, बर्तन, कपड़ा आदि सामानों को पार कर दिया, जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो घर में चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद परिजनों ने घर से जेवर, कपड़ा, बर्तन, नकदी उठा ले जाने की जानकारी पुलिस को दिया, जानकरी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया है ।
0 Comments