Ticker

6/recent/ticker-posts

खलिहान की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किया शिकायत...

रिपोर्ट-मोहन लाल 

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत विकास खंड मूरतगंज की ग्राम पंचायत सिहोरी में कुछ दबंग जबरन खलिहान की खाली पड़ी भूमि पर छप्पर डालकर अवैध कब्जा कर रखा है, दबंगों की मानसिकता पूरी खलिहान की भूमि पर कब्जा जमाने की बनी हुई है जिसकी शिकायत सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी से किया है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मांग किया है कि गांव के रहने वाले बैजनाथ नाम का व्यक्ति पूर्व प्रधान के कहने पर खलिहान की भूमि में छप्पर डालकर जबरन कब्जा कर लिया है, विरोध करने पर मारने पीटने और एससीएसटी एक्ट के मुकदमे में फंसा देने की धमकियां दे रहा है, उक्त को प्रधान मंत्री आवास मिला हुआ है जो कि वह अपात्र की क्षेणी में आता है गलत तरीके से उसे पात्र बनाकर योजना का लाभ दिलाया गया है ।

जसवंत सिंह, चांद बाबू, केला देवी, सकून, शिव लाल, राम कुबेर, चमन सिंह, सविता देवी, कृपाल सिंह, गुलाबा देवी, सुनैना देवी, अर्चना, ननकू, अशीष पटेल, राम आसरे, राम दुलारी राम चंद्र, निशा देवी आदि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त के पास पहले से पक्का माकान और खेत मौजूद है, वहीं जिस भूमि पर वह जबरन कब्जा करके निर्माण करा रहा है उस भूमि का उसके पास कोई मालकाना हक नही है वह भूमि ग्राम पंचायत की आबादी में दर्ज है ।

जिस पर काली माता की मंदिर स्थापित है तथा हर साल नव दुर्गा पूजा का पंडाल लगाया जाता है, इसी बात को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि को जल्द खाली कराये जाने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments