Ticker

6/recent/ticker-posts

आवेदक से धोखाधड़ी कर ठगे गए 2,05,000/-रूपये थाना झूंसी पुलिस ने साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से वापस कराये...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के थाना झूंसी पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से आवेदक श्री पवन कुमार पाण्डेय पुत्र श्री पारसनाथ पाण्डेय निवासी आवास विकास कालोनी योजना-3 झूंसी, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, जो मूकबधिर हैं, के साथ दिनांक 24.09.2023 से दिनांक 14.11.2023 तक धोखाधड़ी करते हुए आनलाइन गेमिग एप्प के माध्यम से पैसा दोगुना करने के नाम पर आवेदक से आनलाइन साइबर फ्राड करते हुए 2,05,000/-रुपये ट्रांसफर करा लिये थे । आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थाना झूंसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटे हुए 2,05,000/-रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी द्वारा होल्ड करा दिया गया था । होल्ड कराई गयी उक्त धनराशि को आज दिनांक-10.01.2024 को आवेदक के बैंक खाता में वापस कराया गया । आवेदक व उनके परिजन द्वारा अपनी धनराशि वापस पाकर कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया गया । यदि किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी तथा अगर 24 घण्टे के ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। बरामद करायी गयी धनराशि- 2,05,000/-रुपये पुलिस टीम का विवरण- 1.उ0नि0 अजीत यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.म0का0 गीता यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments