Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंग पुरानी दीवार गिराकर बना रहे रास्ता, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का मजरा रनिया पर में दबंगों का कारनामा सामने आया है जहां पर दबंगों ने लगभग 30 साल से नंबरी जमीन पर बनी दीवार को गिराकर जबरन रास्ता बना रहे हैं। पीड़ित रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ पाल की आराजी संख्या 120 पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस और राजस्व टीम द्वारा कर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे पीड़ित बेहद निराश और परेशान है। उसने स्थानीय थाना से लेकर बड़े अधिकारियों के पास कई बार शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग किया है लेकिन पुलिस दबंग के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है। जिससे दबंग बेलगाम होकर उसकी भूमि पर कब्जा जमाने के फिराक में लगे हुए हैं। जबकि आरोपी पक्ष का मुख्य रास्ता पहले से ही डामर रोड की तरफ़ बना हुआ है उसके बावजूद जबरन उसकी पुरानी दीवार को तोड़कर रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

शनिवार को तहसील में शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया कि रनिया पर गांव में उसकी पूर्वजों की जमीन आराजी संख्या 120अ रकबा 1.55 हे0 का वह काश्तकार है। जिसका भूमिधर स्वामी काबिज दखील है। उसी भूमि पर उसका मकान पूर्वजो के समय से मकान बना हुआ है जिसमें वह सपरिवार निवास करता है। वहीं पूर्वजों के समय से ही उसका दक्षिण की ओर निकास द्वार है मकान की लम्बाई 65 फिट और चौड़ाई 32 फिट है। जिसमें वह अपना जानवर बांधकर गुजर बसर कर रहा है विपक्षी होशियार दबंग किस्म का व्यक्ति है जो पीड़ित के लिखित जमीन में दिवाल तोड़कर अपना दरवाजा लगा लेने की फिराक में लगा हुआ है और रास्ता बनाना चाह रहा है। जिसके चलते आये दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है।

उक्त दबंग अपनी गुण्डई के बल दिवाल गिराकर कब्जा करने पर अमादा है‌। उसके मना करने पर धमकी देता है कि अगर हमे गोली भी चलाना पड़े तो हम चलायेगे और दरवाजा हम लगाकर ही दम लेंगे। आरोप है कि थाना तहसील में शिकायत के बाद भी उक्त दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। हल्का लेखपाल दबंगों से मिलकर सारी खेल कर रही है जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पीड़ित रोजाना सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। 

Post a Comment

0 Comments