रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवारा गांव में बकरी चोरे के विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला को पीट कर चोटहिल कर दिया, जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती में करते हुए दबंगों पर कार्यवाही करने की मांग किया है, मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवारा गांव की रहने वाली प्रीति पत्नी जैलेन्द्र ने थाना पूरा मुक्ति में शिकायती पत्र देते हुए बताया की बीती 26 जनवरी के रात घर के बाहर बंधी उसकी बकरी को चोर चोरी कर ले गए, जिसकी खाल और पैर खेत में पड़ा मिला, इसी बात को लेकर पड़ोसी दबंग उसे ताना मारने लगे कि तुम्हारी बकरी को हम लोग मारकर खा गए हैं तुम्हें जो करना है कर लो, जब इस बात का विरोध पीड़िता ने किया तो उक्त लोग एक राय होकर गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर चोटहिल कर दिया ।
पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने थाना पूरामुफ्ती में कर दिया है उक्त दबंग गांव से फरार बताये जा रहे हैं इस संबंध में मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है वहीं पीड़ित महिला का शिकायती पत्र मिलने के बाद पूरामुफ्ती पुलिस दबंग आरोपियों की तलाश कर रही है ।
0 Comments