रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
बलिया : जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराने के नाम पर फर्जी खेल करने का मामला सामने आया है फर्जीफिकेशन ऐसा हुआ कि इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुस्लिम जोड़ों को भी सात फेरे लगवा दिए, बतादें कि यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी कराई गई है बड़ी संख्या में दूल्हे के बिना ही दुल्हनों को वर माला पहना दी गई, ये सब हुआ सिर्फ सरकारी पैसे का बंटाधार करने के लिए किया गया है, इस फर्जी विवाह कार्यक्रम में एडीओ पंचायत समेत 9 लोगों पर एफआईआर कराई गई है इसमें डीएम की अगुवाई में जांच कमेटी बना दी गई है मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में गरीब कन्या की शादी पर योगी सरकार 51 हजार रुपए देती है, लेकिन यहां गरीब कन्याओं के विवाह के नाम पर गजब खेल हुआ है यह जानकारी खुद विवाह मे दुल्हा बने युवक ने बयां किया है उसने बताया कि हम तो सामूहिक विवाह देखने गए थे वहां हमको 2 से 3 हजार रुपए का लालच देकर दूल्हा बनाकर बैठा दिया गया था हमने खुद अपने गले में माला डलवाई और फोटो भी खिंचाया है दुल्हन कहां की है यह हमको पता भी नहीं है, जिम्मेदारों द्वारा किए गए ऐसे कारनामों के साथ जाहिर हो रहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिलों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहां पर इसी तरह फर्जी वाला किया जाता है ।
0 Comments