Ticker

औषधि प्रशासन विभाग में मिलेगी युवाओं को नौकरी, कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पदों पर होगी भर्ती...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा 

लखनऊ : सरकार लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है इसके लिए विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती निकाली जा रही है आपके बतादें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर 18 अप्रैल से 18 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं, अभ्यर्थी शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन 25 मई तक कर सकेंगे, आयोग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इस भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी, उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी जिस श्रेणी में आरक्षण व आयुसीमा में छूट का लाभ लेना चाहते हैं, आवेदन करने से पहले उससे संबंधित प्रमाणपत्र अवश्य प्राप्त कर लें, क्योंकि यह प्रमाण पत्र आयोग में उपस्थित होने पर दिखाना होगा, अभ्यर्थी आवेदन के बाद उसका प्रिंट जरूर रख लें, आवेदन शुल्क जमा किए बिना प्रिंट नहीं निकाला जा सकेगा, अभी हाल में आई ये भर्तियां कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पद, सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के 1828 पद, सहायक स्टोर कीपर एवं सहायक ग्रेड के 200 पद, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए 1002 पद पर भर्ती निकाली गई है इस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को अलग से शुल्क देना होगा, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते आवेदन देर से आयोग ने फरवरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं पर आवेदन प्रक्रिया मार्च या अप्रैल में शुरू हो रही है ।

इसका प्रमुख कारण लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होना बताया जा रहा है वहीं आयोग का यह भी कहना है कि आवेदन करने के लिए ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र उसी वित्तीय वर्ष का मान्य होता है इसमें अभ्यर्थी को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए अप्रैल के अंत में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रयास है कि युवाओं को नौकरी एवं रोजगार मिले, इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पदों पर भर्ती की जायेगी, इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीगण http://upsssc.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
Sarkari Bharti 2024 : Drug Fruit Department Vacancy

Post a Comment

0 Comments