Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में RO/ARO परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, मात्र 46.9% अभ्यर्थी हुए शामिल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा 2025 को कौशांबी जनपद में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। परीक्षा की निगरानी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसकी प्रदेश स्तर पर सराहना की जा रही है। हालांकि परीक्षा में कुल 5280 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से मात्र 2443 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके, जबकि 2837 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार औसत उपस्थिति दर महज 46.9% रही, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्रशासन की सख्ती से परीक्षा रही नकलविहीन...

प्रशासन ने हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे, AI आधारित पहचान प्रणाली, मेडिकल सुविधा, महिला एवं पुरुष पुलिस बल, और समयबद्ध प्रवेश की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा जनपद में RO/ARO परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और शांति के साथ सम्पन्न हुई। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या की समीक्षा आयोग द्वारा की जा सकती है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहीं। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का बयान आया है कि किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी या नकल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रही। जहां एक ओर कौशांबी प्रशासन की परीक्षा संचालन व्यवस्था को प्रदेश भर में सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कम उपस्थिति दर ने यह सोचने पर विवश किया है कि क्या परीक्षार्थियों में जागरूकता की कमी है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारक छिपे हैं। आयोग द्वारा इस दिशा में समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments