रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे और जिन्दा कारतूस के साथ रविवार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई है पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा चलाए जा रहे अपराधों और अपराधियों की धर पकड़ के अभियान को सफल बनाने के लिए संदीपन घाट थाना प्रभारी भुवनेश चौबे और पुलिस टीम ने एक शातिर किस्म के अपराधी को थाना क्षेत्र के तेरहमील तिराहे से अवैध तमंचा और कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है, बताते चलें कि संदीपन घाट थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया अभियुक्त सैफुद्दीन पुत्र स्वर्गीय भैय्या निवासी ग्राम उजिहिनी आईमा थाना संदीपन घाट को 18 फरवरी को तेरहमील तिराहे से एक अवैध तमंचा 315 बोर की जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध संदीपन घाट पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया ।
0 Comments