Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना धूमनगंज ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से 09 अवैध देशी बम बरामद किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक-15.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुभम गौतम उर्फ़ चुर्री पुत्र पप्पू लाल निवासी मुंडेरा गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को कोडरा गाँव थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से 09 अवैध देशी बम बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-145/2024 धारा- 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- शुभम गौतम उर्फ़ चुर्री पुत्र पप्पू लाल निवासी मुंडेरा गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र 21 वर्ष। बरामदगी का विवरण- 09 अवैध देशी बम बरामद। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 - 145/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। आपराधिक इतिहास का विवरण- 1.मु0अ0सं0–508/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.मु0अ0सं0 - 063/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 राम कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी टी.पी. नगर थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।2.हे0का0 इन्द्रेश यादव थाना धूमनगमंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 शिवाकान्त चौधरी थाना धूमनगमंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.का0 आनन्द मौर्या थाना धूमनगमंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments