Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्मान्तरण कराकर निकाह कराने पर 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, सभी आरोपी हुए फरार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में एक हिंदू नाबालिग किशोरी का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है जहां कुछ मुस्लिम युवकों पर नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है शिकायत मिलने के बाद इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं वहीं स्थानीय पुलिस लगातार आरोपियों की छानबीन कर रही है मामले को लेकर सोमवार को हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना पुलिस ने कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के रहने वाले नौफिल, तालिब, तालिब की पत्नी इमरान, उस्मान, अजीत मौर्य, मनौरी के समीर और प्रयागराज जिले के अंतर्गत हटवा गांव के रहने वाले नौफिल के साथ उनके कुछ सहयोगियों पर अपहरण और षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है, इस मामले में सभी पर नाबालिग  लड़की का अपहरण करने के बाद जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कराने का भी आरोप है, वहीं जिले में एक हिंदू लड़की के अपहरण और धर्मांतरण मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश जाग उठा है, सोमवार को संगठन के लोगों ने एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है इधर पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है ।
Love Zihad : Kidnapping Women

Post a Comment

0 Comments