ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के सराय अकिल में स्थित राजकीय पशु अस्पताल से क्षेत्र के पशुपालकों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है इस अस्पताल में तैनात चिकित्सक आए दिन गायब रहते हैं वहां पर तैनात पैरावेट ही अस्पताल का संचालन करता पाया जाता है इससे पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार शिकायत के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है, सरकार पशुपालन को बढ़ावा देकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है इसके बाद भी पशु चिकित्सक और पशुधन प्रसार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, बतादें कि शुक्रवार के 10 बजे एएम पर टीबी न्यूज़ टीम सराय अकिल पशु अस्पताल पहुंची तो वहां पर तैनात डॉक्टर प्रभात गौतम नदारद पाये गये, वहीं उनकी जगह पैरावेट दिनेश कुमार अस्पताल खोलकर कुर्सी पर बैठे थे बाकायदा लोगों से मवेशियों के इलाज के नाम पर धन उगाही भी कर रहे थे लोगों से धन उगाही का पूरा वीडियो न्यूज़ टीम के कैमरे में कैद हो गया है पशु चिकित्सालय में आए लोगों ने बताया कि उनकी गाय और भैंसें बीमार हैं उनका इलाज कराने के लिए सुबह से चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं उनके नहीं आने की वजह से मवेशियों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है पैरावेट इलाज के नाम पर पैसा ले रहा है जिससे इलाज भी सही से नहीं हो पा रहा है आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही की शिकायत पूर्व में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजीव धीर से की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अस्पताल में पशु चिकित्सक की नामौजूदगी में पैरावेट द्वारा इलाज किया जाना पूरी तरह से चकित कर देने वाला है यही नहीं पशु चिकित्सक बनकर पैरावेट द्वारा लोगों से अवैध वसूली भी की जा रही है जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पशु चिकित्सक बनकर पैरावेट द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है जब इस सम्बन्ध चिकित्सालय के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी बोर्ड परिक्षा में लगाई गई है और फार्मासिस्ट बीमारी के कारण छुट्टी पर है ऐसे में पैरावेट ही अस्पताल की देखरेख कर रहा है अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी, वहीं लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराये जाने की मांग की गई है ।
0 Comments