Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना धूमनगंज व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

 प्रयागराज : जनपद के थाना धूमनगंज व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.03.2024 को थाना स्थानीय के 1. मु0अ0सं0-88/24 धारा 457/380 भा0द0वि0, 2. मु0अ0सं0-112/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 व 3. मु0अ0सं0-117/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 के अभियोगो में प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. इसराइल पुत्र मो0 हारून निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. मोनू पुत्र राकेश पटवा निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 3. करन पुत्र स्व0 बुद्धू निवासी जयरामपुर सुबेदारंगज थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 4. दिलशाद पुत्र मुस्तफा निवासी मरियाडीह भरेठा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को धुस्सा हनुमान मंदिर के पीछे मिलिट्री जंगल से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 10 सिक्के (सफेद धातु), 02 पायल (सफेद धातु), 03 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु), 01 घड़ी, 01 मानीटर, 01 लोहे की छेनी, 01 लोहे की सड़सी, 01 स्टील का कटर हैण्डल व 26800/- रुपये नकद बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त दूध बेचने का काम करता है, उसी दौरान घरो की रेकी कर पता करता है कि किन-किन घरो मे ताला बन्द है। अभियुक्त करन उपरोक्त ई0-रिक्शा चलाता है और उसी दौरान घरो की रेकी भी करता है। अभियुक्त मोनू सब्जी बेचता है, तथा अभियुक्त इसराइल नाई की दुकान मे काम करता है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने महँगे शौक पूरा करने के लिए घरों की रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित की जाती हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. इसराइल पुत्र मो0 हारून निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 18 वर्ष। 2. मोनू पुत्र राकेश पटवा निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष। 3. करन पुत्र स्व0 बुद्धू निवासी जयरामपुर सुबेदारंगज थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 18 वर्ष। 4. दिलशाद पुत्र मुस्तफा निवासी मरियाडीह भरेठा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष। बरामदगी का विवरण- 01 घड़ी, 10 सिक्के (सफेद धातु), 02 पायल (सफेद धातु), 03 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु), 01 मानीटर, 01 लोहे की छेनी, 01 लोहे की सड़सी, 01 स्टील का कटर हैण्डल व 26800/- रुपये नकद। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- 1. मु0अ0सं0-88/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0-112/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. मु0अ0सं0-117/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव, चौकी प्रभारा राजरूपपुर, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 सुशील कुमार सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, प्रभारी एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. हे0का0 विक्रम यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. हे0का0 मनोज कुमार सिंह, एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नेरेट प्रयागराज। 6. हे0का0 चालक संजय सिंह, एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नेरेट प्रयागराज। 7. का0 2390 विक्की कुमार सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 8. का0 मान सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 9. का0 विनोद यादव, एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नेरेट प्रयागराज। 10. का सुनील यादव, एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नेरेट प्रयागराज। 11. का0 अरविन्द यादव, एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नेरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments