Ticker

6/recent/ticker-posts

थानेदार की लापरवाही से हुआ हादसा, थाना के सामने सड़क पर खड़ी कंटेनर से टकराई डंपर ट्रेलर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना इन दिनों पूरी तरह से बेलगांव होकर संचालित हो रहा है थाने में मौजूदा थाना अध्यक्ष तानाशाह की भूमिका निभा रहे हैं और अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जा रहे हैं, लोगों का कहना है कि मौजूदा दानेदार अपने आप को कप्तान का खास बताते हैं जरा असल रविवार की बीती रात थानेदार की लापरवाही से एक हादसा घटित हो गया, बीते दिनों थानेदार ने एक कंटेनर को गिरफ्तार किया था जिसे लापरवाह ढंग से सड़क किनारे रोड पर चढ़ाकर खड़ा कर दिया, रविवार की बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर ट्रेलर ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गाड़ियां क्षति हो ग्रस्त होकर वहीं सड़क किनारे रखी एक गोमती से टकरा गई ।


टक्कर की वजह से गोमती पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं के रहने वाले फूल चंद्र पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल गोमती चला कर अपना गुर्जर बसर किया करता है गरीब व्यक्ति के अनुसार लगभग उसका दस हजार रुपए का नुकसान हो गया है फिलहाल गलीमत रही कि हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है लेकिन यह हादसा थानेदार की जरा सी लापरवाही के चलते घटित हो गया है जो बड़ा रुप ले सकता था ।

Post a Comment

0 Comments