ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के सिलना गांव में गोलियं चलने चलाने का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है इसी दौरान दहशत का माहौल पैदा करने के लिए दबंगों द्वारा अवैध असलहों से लगातार हवाई फायरिंग की गई है जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, मामले में पीड़ित व्यक्ति वसीम आज़म के अनुसार उसका भतीजा अरसलन राजरूपपुर किसी कार्य से गया हुआ था तभी बच्चों के विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया इसी तरह वह जान बचाकर अपने गांव सी भाग आया जहां पर भी दबंगों ने घेराबंदी करके उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जब पीड़ित का भतीजा किसी घर में घुसकर अपनी जान का बचाव करने लगा तो दबंगों द्वारा लगातार हवाई फायरिंग की गई जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, आरोप है की शिकायत करने के बाद भी अभी तक थाना पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है आरोप के अनुसार कई अवैध असलहों से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है ।
रविवार को सैकड़ो की तादाद में पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने एयरपोर्ट थाने को घेर लिया था किसी तरह पुलिस ने समझा बूझकर उन्हें शांत कराया है महिलाओं का आरोप है कि दबंगो का थाना में उठना बैठना है और थानेदार से गलबहिया होती है जिसके चलते उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम थानेदार पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments