Ticker

6/recent/ticker-posts

अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलहा बरामदगी के बाद से दोनों थे फरार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : अतीक के शार्प शूटर विधायक राजू पाल की हत्या में नामजद अभियुक्त सराय अकिल थाना क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल कवि के दो भाईयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बीते दिनों उनके घर से अवैध असलहों का जखीरा बरामद हुआ था, पुलिस ने अब्दुल कवि के भाई अब्दुल मुगनी और अब्दुल हई को गिरफ्तार किया है बीते दिनों उमेश पाल हत्याकांड के बाद सर्च आपरेशन के दौरान आरोपियों के घर से असलहों का जखीरा बरामद हुआ था, मामले में एक साल से दोनों भाई फरार चल रहे थे जिसके बाद से लगातार पुलिस इनको खोज रही थी फिलहाल सालों पर सराय अकिल थाना पुलिस ने अब्दुल कवि के दोनों भाईयों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
Mafi aatif : Ateek Sharp Shooter Abdul Kavi Raju Pal Murder Case

Post a Comment

0 Comments