रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र में बकरी चरा रही बुजुर्ग महिला के साथ बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है बुजुर्ग महिला की नाक की कील लूट कर भाग रहे बदमाशो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी, घटना की सूचना पुलिस चौकी पर देने गयी पीड़िता और उसके बेटे को ही पुलिस चौकी का सिपाही ऋषि जबरन जेल भेजने की धमकी दे रहा है। सूचना पर पहुंची संदीपन घाट थाना पुलिस भी पीड़िता और उसके बेटे के साथ ही अभद्रता करना शुरू कर दिया और पीड़िता के बेटे को जबरन जीप में बैठाने पर जमकर हंगामा हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस जबरन उनको परेशान कर रही है थाना और चौकी पुलिस की गतिविधियों से लगता है कि लुटेरे से उसके गहरे संबंध है, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज के पास बकरी चरा रही बुजुर्ग महिला मेघनी देवी पत्नी मसूरियादीन के पास रुककर बाइक सवार दो लोग मूरतगंज का रस्ता पूछे और उसके नाक की कील छीनकर भागने लगे, थोड़ी दूर जाने पर ही उनकी बाइक बंद हो गई और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी, बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना पीड़िता के बेटे अशोक ने मूरतगंज पुलिस को दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशो का पीएचसी मूरतगंज में इलाज कराया,वही पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसे और उसके बेटे को ही जेल भेजने की धमकी दे रही है आखिर लुटेरों को पकड़ कर उनको पीटना और पुलिस को सौपना आईपीसी की किस धारा में गुनाह है लेकिन थाना चौकी पुलिस लुटेरों से इस तरह रिश्ता बना कर रख रही है की पूरी पुलिस वर्दी कलंकित हो रही है ।
0 Comments