रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत छबीलेपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने ग्राम प्रधान को पीटकर जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान दबंग पड़ोसियों ने ग्राम प्रधान पर लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे प्रधान का दाहिना हाथ टूट गया। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव के ग्राम प्रधान संजय चौधरी ने थाना पूरामुफ्ती में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया है, ग्राम प्रधान पर लोहे की राड से हमला किया गया है। बीच बचाव के बाद परिजनों ने ग्राम प्रधान को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। वहीं ग्राम प्रधान ने स्थानीय थाना में पड़ोसियों के विरुद्ध शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह वर्तमान में छबीलेपुर गांव का ग्राम प्रधान है ।
दिनांक 13 मई 2024 की समय सुबह 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही प्रदीप कुमार पुत्र देव सिंह पटेल, किशल पुत्र गुलदीश पटेल, राजेश पुत्र देव सिंह पटेल, गुलदीश पटेल पुत्र जग्गन निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर मजरा हरदियाहीपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ने मेरे समेत परिवार की महिलाओं को लोहे के राड, लाठी डंडा लेकर जान से पीटकर घायल कर दिये। जिससे मुझे और मेरे परिवार की महिलाओं को गंभीर चोटे आयी है उक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके चमार कहते हुए गाली गलौज भी किया है साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। वहीं ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश कर रही है ।
0 Comments