रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव में दबंगों की बोलबाला हो गया है जहां एक मत्स्य पालक के धमकियां दी जा रही है। एक विशेष समुदाय का होने के कारण पीड़ित को ताने मारकर प्रताड़ित किया जा रही है, उसकी पट्टे की तक तालाब से जबरन गाली गलौज करते मछलियां निकालकर बाजार में बेच दी जाती हैं। पूर्व में भी उक्त लोग इसी संबंध में पीड़ित से मारपीट कर चुके हैं जिसके सम्बन्ध में चरवा थाना में मामला दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद आदिल पुत्र स्वर्गीय शमसाद अहमद जो महगांव थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। पीड़ित ने स्थानीय थाना संदीपन घाट पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता मोहम्मद शमसाद अहमद पुत्र इजहार अहमद निवासी महगांव के नाम दिनांक 29 दिसंबर 2020 को उपजिलाधिकारी चायल द्वारा तालाब का पट्टा स्वीकृत हुआ था तबसे उसमें मत्स्य पालन करते आ रहा है। लगभग 3 वर्ष पूर्व पीड़ित के पिता की मृत्यु हो चुकी है तबसे अब तक पट्टा तालाब पर उसी का कब्जा चला आ रहा है। अब इसी तालाब में गांव के रहने वाले दिनेश यादव पुत्र सत्य नारायन, अविषेक पुत्र दिनेश आए दिन पहुंचकर जबरन तालाब में मछली निकाल कर अवैध रूप से बेचते है। इस मामले पर दिनांक 30 नम्बर 2021 को दोनों पर थाना चरवा में एनसीआर धारा 323, 504, 427 दर्ज हुयी थी। जिसके बाद उक्त लोग शांत थे। इधर कुछ दिनों से फिर उपरोक्त लोग पीड़ित के तालाब पर जाकर मत्स्य पालन में अवरोध उत्पन्न कर रहे है। धमकियां दे रहे हैं कि यहां तुम कटुओं और पकिस्तानियों का कोई तालाब आदि नही है। तुम अपने देश पकिस्तान चले जाओ। अगर तालाब आए तो जान से मार देगें, तुम्हारी लाश पकिस्तान में भेज देंगें। उक्त लोग पीड़ित से कह रहे हैं कि जब तक तुम्हें जान से नहीं मार देगें तब तक चैन से नहीं बैठेगें, जिससे वह डरा और सहमा हुआ है महौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पीड़ित ने पूरे मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए अरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है ।
0 Comments