रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना दारागंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 083/2024 धारा 392 भा0द0सं0 में प्रकाश में आये अभियुक्त अमन कुमार हेला पुत्र मुन्नालाल हेला निवासी त्रिवेणी मार्ग के पास सुलभ कंपलेक्स झोपड़पट्टी थाना दारागंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 17.05.2024 को गल्ला मण्डी से काली सड़क के बीच शास्त्री ब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 02 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद की गयी । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अमन कुमार हेला पुत्र मुन्नालाल हेला निवासी त्रिवेणी मार्ग के पास सुलभ कंपलेक्स झोपड़पट्टी थाना दारागंज जनपद प्रयागराज, उम्र 20 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 83/2024 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 02 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1. नि0 तुषार दत्त त्यागी, थाना प्रभारी दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 सुनील प्रसाद, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. हे0का0 गिरिजा शंकर तिवारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments