Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहद्दीनपुर गौस में टूटकर गिरा मकान का छज्जा, एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 


कौशाम्बी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनपुर गौस गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे रामकिशोर पाल के घर का छज्जा छत सहित भरभरा कर जमीदोज हो गया, रामकिशोर पाल के बेटे नहीं है वह अपनी संपत्ति बेटियों को देना चाहते हैं उनका भतीजा इस जमीन पर कब्जे की नियत बनाए हुए हैं जिससे विवाद भी चल रहा है। जिस वक्त छज्जा टूटा उस वक्त छज्जे पर रामकिशोर पाल के नाती और नातिन बैठे थे जब छज्जा टूटा तो छज्जे के साथ बालिका और बालक भी नीचे गिर गए और दब गए छज्जे के नीचे दबने से बालिका की मौत हो गई। बालक गंभीर रूप से घायल है छज्जे के नीचे रामकिशोर पाल की एक बेटी बैठी थी वह भी मलवे में दब गई जिससे मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है छज्जे के गिरने से तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और छज्जे के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला और बालिका के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मोहद्दीनपुर गौस गांव के रहने वाले राम किशोर पाल की दो बेटियां हैं बेटे नहीं है छोटी बेटी सुमित्रा देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी उमेश वा बड़ी बेटी की पुत्री विमला उम्र 14 वर्ष पुत्री विनोद व अनूप उम्र 10 वर्ष पुत्र विनोद शुक्रवार की रात्रि नौ बजे राम किशोर पाल के भतीजे राम आसरे के कब्जे की छत पर सोने गए थे और उसी छत के छज्जे के नीचे विमला की मौसी सुमित्रा चारपाई बिछा कर अपने छह महीने के बच्चे को लेकर लेटी थी करीब नौ बजे अचानक छज्जे सहित ढाई फीट छत भरभरा कर जमीदोंज हो गया और छज्जा पलट गया, नीचे चारपाई पर लेटी सुमित्रा और छत पर लेटे विमला और अनूप छज्जे के नीचे दब गए। छज्जे के गिरने की आवाज दूर दूर तक गई तो लोग चौंक गए और आस पड़ोस के ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े किसी तरह से छज्जे को उठाया तो नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक छज्जे के नीचे दबी सुमित्रा और विमला ने दम तोड दिया था और अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए मृतकों के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेजवा दिया है ।

गौरतलब है कि राम किशोर के बेटे नही है केवल दो बेटियां हैं अपने पिता की सेवा करने के लिए छोटी बेटी सुमित्रा शादी के बाद से ही पिता के साथ मोहद्दीनपुर गौस में ही रहती थीं जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे है और बड़ी बेटी की पुत्री विमला भी अपने नाना के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले बड़ी बेटी का लड़का विमला का भाई अनूप नाना के घर आया था शुक्रवार को जब घटना हुई थी तो उसी घर में राम किशोर का लड़का राम आसरे और उसकी पत्नी सुनीता देवी घर के अन्दर से इतनी बड़ी घटना के बाद घर से बाहर तब तक नही निकले जब तक शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नही भेज दिया जब की जिस छत का छज्जा टूटा था उसी घर से लगा हुआ घर है आस पड़ोस मोहल्ले वालों को आशंका है घटना को संदिग्ध और मौत को साजिश बताई जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments