ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग छात्रा से आपत्तिजनक स्थिति की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसपर पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले को शनिवार को गिरफ्तार किया था। वही मुख्य आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आपत्तिजनक वीडियो और फोटो का संज्ञान लेकर पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 163/24 धारा 376, 504, 506, 120B भादवि और 3/4 पॉक्सो एक्ट और 67A आईटी एक्ट दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बीडियो/फोटो वायरल करने वाले युवक राजू सिंह को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना से सम्बन्धित मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित 5 टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी ।
रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुष्कर्म की घटना का मुख्य आरोपी टेढ़ीमोड़ के पास मौजूद है तथा कहीं जाने के फिराक में है। सूचना पर तत्काल थाना कोखराज और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो घटना का मुख्य आरोपी देवेन्द्र मिश्रा पुत्र तीरथ प्रसाद मिश्रा निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी वर्तमान पता मेहता डिग्री कॉलेज के सामने भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी मौजूद था। जिसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया है क्षेत्राधिकारी सिराथू ने बताया कि हमारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments