Ticker

6/recent/ticker-posts

बरसात होते ही रास्ते पर भरा कीचड़, छबीलेपुर ग्राम पंचायत का हाल बेहाल...

रिपोर्ट-राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हासिमपुर छबीलेपुर में विकास का दावा खोखला नज़र आने लगा है। हर पांच सालों में नया ग्राम प्रधान और नये नये सचिव का आना जाना हो जाता है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की समस्याएं ज्यों का त्यों बनी हुई है। बारिश होते ही ग्राम पंचायत की सड़कें कीचड़ से भर जाती है नालियों के चोक होने से पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है। गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में गांव से बाहर को जाने वाली रोड जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन लगा रहता है बारिश के दिनों कीचड़ से भर जाती है। कई बार ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों से  समस्या की शिकायत करने के बाद भी सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया है। रोजाना आते जाते बाइक सवार और पैदल चलते बच्चे बुजुर्ग फिसल कर गिर जाते हैं कितनो को तो गंभीर चोटे आ चुकी है। लोगों की कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में केवल कागजों पर विकास कार्य किया गया है। छबीलेपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments