ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) की छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षा सर्वाधिक अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर कॉलेज एवं अपने अभिभावक का मान-सम्मान बढ़ाया है। इसी परिप्रेक्ष में विद्यालय के प्रबंधन तंत्र ने समस्त छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु भविष्य के आशीर्वाद, बधाई एवं स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षा परिणाम देखकर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज) प्रयागराज के प्रधानाचार्या एवं समस्त अध्यापक गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष में परिसर में समस्त छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नार्दन रेलवे बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व सलाहकार सदस्य डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने कहा कि बच्चों ने जिस प्रकार से अंक प्राप्त किये वह बहुत ही सराहनीय है। इसका सम्मान श्रेय पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज) के अध्यापकगढ़ एवं बच्चों के अभिभावकों को जाता है।
डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह क्षेत्र का इकलौता मात्र विद्यालय है। जहां पर छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के मामले में क्षेत्र में सबसे आगे हैं। और सर्वाधिक अंक प्राप्त कर डां. शुक्ला द्वारा बच्चों को बधाई देते हैं। भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जायसवाल ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा यह भी कहा की पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) एकमात्र ऐसा विद्यालय है। जहां समस्त विषय उपलब्ध एवं समस्त विषय की शिक्षा प्रदान की जाती है।
इस कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर, ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस बार बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट में ज्योति पाल 85%, तनु यादव 83.8%, अदीब बानो 83.4%, साक्षी कुमारी 83.4%, स्मिता पटेल 81%, रचित यादव 79.8%, निलेश दिवाकर 79.6%, शिवम सिंह 79.6%, वंश केशरवानी 79.2%, प्रिया यादव 78.8%, अनुज कुमार आर्या 78.4% मरयम बसरी 77.6, अलवीना नफीश 77.6%, कुणाल कुशवाहा 77%, पूजा कुशवाहा 75.2%, आदित्य पटेल 75% आदि छात्र के नाम शामिल है। वहीं हाई स्कूल में श्रेयांश साहू 86.5%, नाइमा बेगम 86.3%, प्राची यादव 84.6%, पायल सिंह 82.8 %, विवेक सिंह 82.6%, पंकज यादव 81.6%, नव्या अग्रवाल 81.16%, मनीष सिंह 81%, रूपाली साहू 81%, अभिजोत 80.6%, रितिका पटेल 80.16%, रंजू सोनी 79.3%, खुशबू यादव 79.5%, अफीफा नूर 79.5%, दिव्या यादव 79.3%, नितिन पटेल 78.6 %, कार्तिक कश्यप 78%, खुशी शुक्ला 77.6 %, दिव्यांशी वर्मा 77.5%, रुचि भारती 77%, नीलम कुमारी 76.83%, ऋषभ पटेल 76.6%, श्रेया श्रीवास्तव 76.3%, खुशी कुमारी 75. 8%, उपलक्ष केशरवानी 75.6% आदित्य कुमार 75.6%, मोहम्मद असद 75.33% का नाम आया है। इस समारोह का संचालन जितेन्द्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जयन्त पाण्डेय, निर्मला पाण्डेय, अनुज पटेल, बेबी फरीदा, मुस्कान कुमारी, सविता प्रजापति, माला पटेल, ज्योति यादव, कल्याण सर, धर्मनारायण यादव आदि शिक्षक गण भी उपास्थित रहे।
0 Comments