Ticker

6/recent/ticker-posts

अनियंत्रित लोडर की चपेट में आये बाइक सवार, तीन की मौत दो अन्य घायल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज के समीप स्थित मानसिंह इंटर कॉलेज के सामने बुधवार की शाम को तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार कर कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल है। भीषण सड़क दुर्घटना देखकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को दी गई‌। वहीं सूचना से मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव से शक्ति उम्र 20 वर्ष पुत्र राम अभिलाष अपनी बहन अनुपमा उम्र 14 वर्ष पुत्री राम अभिलाष और सुरेखा उम्र 30 वर्ष पत्नी सुखवीर, सानवी उम्र 6 वर्ष पुत्री सुखवीर निवासी परसखी ककोढ़ा‌ पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में हो रहे एक तिलक कार्यक्रम में बाइक से जा रहे थे।

जैसे ही बाइक सवार संदीपन घाट थाना के इमामगंज के समीप स्थित मानसिंह इंटर कालेज के पास पहुँचे प्रयागराज की ओर से आ रहे लोडर वाहन से बाइक में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवारों को रौंदते हुए लोडर वाहन दूसरे तरफ पेड़ से टकरा गई। लोडर के पेड़ से टक्कराने पर उसका दरवाजा फंस गया। जिससे खलासी राजेश कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र प्रेमचंद्र निवासी पूरामुफ्ती गंम्भीर रुप में घायल होकर तड़पने लगा। वहीं बाइक सवार शक्ति 20 वर्ष और सानवी 6 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।

हादसे में सुरेखा, अनुपमा और राजेश कुमार गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई। जिनकी मदद से दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई है अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments