Ticker

6/recent/ticker-posts

सराय अकिल थाना में सुनी गई लोगों की समस्याएं, थाना अध्यक्ष ने कई मामलों का किया निस्तारण...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में शनिवार को सराय अकिल थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र से आए हुये लोगो की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना और कहा गया कि पुलिस आप के समस्या के निराकरण के लिये हमेशा तैयार है। आप अपनी समस्या निसंकोच लेकर आए आप की समस्या का निराकरण कराया जायेगा। जिससे लोगों को यह महसूस हुआ की उनकी समस्याओं को तुरंत हल भी किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या मे लोग अपनी समस्या लेकर आए जिनमें पुलिस और राजस्व से सम्बन्धित समस्या थी। कुछ समस्याओं का थाना स्तर पर ही हल करवा दिया गया है।

वहीं राजस्व से सम्बन्धित जटिल शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम गठित कर शिकायत स्थल का मौका मुआयना कर एवं अभिलेखों के जांच के उपरांत उचित कार्यवाही करने को कहा गया। इस जन सुनवाई के दौरान समस्त चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक एवं शिकायतकर्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments