Ticker

6/recent/ticker-posts

बजबजाती नालियां दें रही बिमारियों को दावत, ज़िम्मेदारों ने आंखों में बांधी पट्टी...

रिपोर्ट-महेंद्र प्रताप 

कौशाम्बी : जिले के मूरतगंज विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैय्यद सरावां के कूड़ापुर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां की सालों से साफ सफाई नहीं की गई है जिससे उनमें बजबजाहट और बदबू फैली हुई है। जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर जमा हैं, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और ग्रामीणों को बीमारियों का खतरा लगातार सता रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। गांव में न कोई सफाई कर्मचारी आता है, न ही कोई निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। ग्राम वासियों ने जिम्मेदारों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए, अन्यथा वे समस्याओं की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगे।

अब सवाल उठता है कि जब स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, तब इस गांव की अनदेखी क्यों? क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार कब जागते हैं और गांव की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाते है। फिलहाल तो कूड़ापुर गांव बीमारियों की चपेट में आने की कगार पर है।

Post a Comment

0 Comments