Ticker

6/recent/ticker-posts

वकीलों ने तहसील के सामने किया चक्का जाम, एसओ पिपरी के विरुद्ध उठाई आवाज...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी एसओ के खिलाफ चायल तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को लामबंद होकर आंदोलन छेड़ दिया। वकीलों ने एसओ पिपरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चायल-मनौरी मार्ग को जाम कर दिया। अधिवक्ता एसओ पिपरी पर अभद्रता करने और एनकाउंटर करने की धमकी देने का आरोप लगाकर आक्रोशित थे। सड़क जाम होने की जानकारी मिलने के बाद सीओ चायल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ द्वारा तीन घंटे में मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन देने के बाद अधिवक्ताओं ने सड़क को खाली किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाने के हौसी मजरा काजूगांव निवासी प्रवेश कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं। वह चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को वह स्टांप लाइसेंस नवीनीकरण की रिपोर्ट लगवाने के लिए पिपरी थाना गए थे। थाना परिसर में घंटों इंतजार के बाद एसओ पिपरी सिद्धार्थ सिंह ने उन्हें अपने चैम्बर में बुलाया। अधिवक्ता के अनुसार एसओ बड़ी ही उदासीनता से उनसे पेश आए। आरोप है कि चैम्बर से बाहर निकलते समय दरवाजा तेजी से बंद हो जाने पर एसओ सिद्धार्थ सिंह आगबबूला हो गए।

अंदर बुलाकर अधिवक्ता से कहा कि दरवाजा तुमने बनवाया था। मेरा नाम सिद्धार्थ सिंह है मैं गोली से बात करता हूं। आप वकील हो नहीं तो बंद करके इतना मारता और तुम्हारा एनकाउंटर दिखा देता। मेरा नाम पूरे उत्तर प्रदेश में छाया है। मेरे पास दो-दो चार्ज है। किसी तरह थाने से निकलकर अधिवक्ता ने अपनी जान बचाई। प्रवेश कुमार ने मामले की जानकारी बार एसोसिएशन को दी। जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मीटिंग के बाद एसओ पिपरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चायल-मनौरी मार्ग जाम कर दिया। लगभग एक घंटे के बाद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने जल्द ही मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया। इसके बाद वकीलों ने रोड से हटकर जाम को समाप्त किया।

कौशाम्बी पुलिस ने अधिवक्ताओं के आरोपों का किया खंडन...

वहीं पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह पर लगाए गए आरोपों का कौशाम्बी पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धीरेंद्र कुमार पुत्र मानिकचंद्र निवासी चायल खास ने स्टांप विक्रय हेतु लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। इस आवेदन पर पुलिस विभाग की ओर से चरित्र प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगनी है। आवेदक के खिलाफ वर्ष 2016 में एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि साक्ष्य के अभाव में अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई है। जिसे अभी तक न्यायालय द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है। इसकी वजह से पिपरी एसओ ने चरित्र सत्यापन की संस्तुति नहीं की। इससे नाराज वकीलों द्वारा पेशबंदी में यह आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

Post a Comment

0 Comments